- 1,171
- 1,372
- 143
वहाँ घर पे जॅक किसी परेसानी में अपने कमरे में इधर उधर टहल रहा था.
जॅक-नंबर9 क्या रिपोर्ट है .
नंबर9-रिपोर्ट अच्छी नही है हमारा एक फाइटर गायब है और उस से कोई संपर्क नही हो रहा .
जॅक-पर ऐसा कैसे हो सकता है वो एक ट्रॅक फाइटर है उस का ऐसे गायब होना मुझे कुछ ठीक नही लगता तुम अभी के अभी एक सर्च टीम को उस की तलाश में लगा दो और मुझे जल्द ही रिपोर्ट चाहिए किसी भी कीमत पे मुझे मेरा फाइटर सही सलामत चाहिए.
नंबर9-जी सर में अभी जाता हूँ में खुद ही सर्च टीम के साथ जाता हूँ आप टेन्षन ना ले.
जॅक-ठीक है तुम जाओ में देखता हूँ की अजय घर से बाहर ना जाए.
फिर वो जो साया अब तक जिस को जॅक नंबर9 के नाम से बात कर रहा थॉ वो एक कदम पीछे हो के उपर हवा में उछल के ऐसे गायब हो गया जैसे की वहाँ उपर कोई चुंबक लगा हो.
जॅक मेम से माँ ये अजय कहाँ है .
मॉम-वो सब माल गये है कुछ शॉपिंग के लिए.
जॅक सिट ये क्या कर दिया उस ने .और जॅक भागते हुए अपने कमरे में पहुँच गया और फिर ध्यान लगाते हुए.
नंबर9-सर आप ने याद किया .
जॅक-हाँ ये बताओ कि कौन सा फाइटर गायब है और किस एरिया पे था वो.
नंबर9-नंबर7 गायब है सर सेंट्रेल एरिया देख रहा था वो.
जॅक-कुछ तो बहुत बुरा है तुम एक काम करो नंबर8 और नंबर10 को भी बुलाओ अभी और कुछ ही सेक. में यहाँ दो से चार हो गये.
नंबर10-ऐसा क्या ज़रूरी कम पड़ गया सर जो आपने हमें यहाँ बुलाया है.
जॅक-ज़्यादा बात करने का टाइम नही है मेरे पास.मुझे इस टाइम एक फाइव डिविषन बार्रियर चाहिए सेंट्रेल में जल्दी और कोई भी यहाँ से बाहर नही जाना चाहिए जिस पे भी शक हो उसे ख़तम कर दो जल्दी.
नंबर10-ओके सर आगले 5मिंट में आपको बार्रियर मिल जाएगा.
और फिर एक बार जॅक वहाँ अकेला था.
जॅक-ली अभी के अभी यहाँ आओ.
ली-कोई प्रॉब्लम है सर.
जॅक-तुम अभी के अभी सिटी माल जाओ और ये देखो कि वहाँ सब ठीक रहे .
ली-आप बिल्कुल भी टेन्षन ना ले में अभी जाता हूँ.
फिर से एक बार वो ही ली वहाँ से ऐसे गायब जैसे कि हवा में धूल गायब होती है.
जॅक अगर इस बार मुझे अपने फाइटर के बलि देने पड़ी तो में उसे नही छोड़ने वाला फिर चाहे इसके लिए मुझे किसी का भी सामना करना पड़े ….
ये जान के कि अजय जॅक को बिना बताए ही घर से बाहर गया है .जॅक का गुस्से से बुरा हाल था और वो इस टाइम हमारा जॅक तो
बिल्कुल ही नही लग रहा था.फिर जॅक ने अपनी आँखे बंद की और और अपने दोनों हाथों की हथेलियो को एक साथ मिला के कुछ
हरकत की और अगले ही पल उसके सामने ली खड़ा था.
ली-जी सर मुझे कैसे याद किया.
जॅक-ली जाओ अजय को मेरे पास ले के आओ.
ली-जी सर अभी ले के आता हूँ.
फिर ली वहाँ से चला गया और कोई 5मिनट बाद वापस आया पर इस बार वो अकेला नही था किसी को अपने कंधे पे ऐसे उठा रखा हो
जैसे की किसी ने फूलों(फ्लवर्स) की माला को उठा रखा हो.
ली-सर ये रहा अजय.
अजय-जॅक ये क्या तरीका है किसी को बुलाने का मुझे पता है कि तुम्हारे और तुम्हारे कुछ साथियो के पास कुछ सुपर नॅचुरल पवर है पर इसका मतलब ये नही की तुम मुझे ऐसे कही से भी उठा के ले आओ.
जॅक-पहले ये बताओ कि तुम वहाँ क्या कर रहे थे और वहाँ कुछ अजीब हुआ क्या कुछ भी .
में-हम लोग वहाँ पे शॉपिंग कर रहे थे कल हम लोग टूर पे जा रहे है उसी की शॉपिंग कर रहे थे और वहाँ कुछ अजीब नही हुआ बस तुम्हारा कोई दोस्त मिला था बड़ा ही अजीब था उस ने ये एड.दिया तुमारे लिए और कहाँ है कि तुम्हारे लिए गिफ्ट है वहाँ.
जॅक ने वो एड.ली को देते हुए कुछ इशारा किया जिसे ली समझते हुए वहाँ से चला गया .
तभी जॅक ने फिर से अपने हाथों की हथेलिओ को आपस में मिला के एक अजीब तरह का हॅंड सिंग बनाया और देखते ही देखते वहाँ 3 लोग साए के रूप में आ गये.और सिर झुका के बैठ गये .उन में से किसी की भी शकल नही दिख रही थी देखने में सभी बड़े अजीब थे
एक अजीब से ड्रेस पहन रखी थी और सभी के पास कुछ ना कुछ हथियार थे और वो भी पुराने जमाने के थे तो पुराने पर लग बिल्कुल नये जैसे रहे थे.
जॅक-नंबर9 क्या रिपोर्ट है .
नंबर9-रिपोर्ट अच्छी नही है हमारा एक फाइटर गायब है और उस से कोई संपर्क नही हो रहा .
जॅक-पर ऐसा कैसे हो सकता है वो एक ट्रॅक फाइटर है उस का ऐसे गायब होना मुझे कुछ ठीक नही लगता तुम अभी के अभी एक सर्च टीम को उस की तलाश में लगा दो और मुझे जल्द ही रिपोर्ट चाहिए किसी भी कीमत पे मुझे मेरा फाइटर सही सलामत चाहिए.
नंबर9-जी सर में अभी जाता हूँ में खुद ही सर्च टीम के साथ जाता हूँ आप टेन्षन ना ले.
जॅक-ठीक है तुम जाओ में देखता हूँ की अजय घर से बाहर ना जाए.
फिर वो जो साया अब तक जिस को जॅक नंबर9 के नाम से बात कर रहा थॉ वो एक कदम पीछे हो के उपर हवा में उछल के ऐसे गायब हो गया जैसे की वहाँ उपर कोई चुंबक लगा हो.
जॅक मेम से माँ ये अजय कहाँ है .
मॉम-वो सब माल गये है कुछ शॉपिंग के लिए.
जॅक सिट ये क्या कर दिया उस ने .और जॅक भागते हुए अपने कमरे में पहुँच गया और फिर ध्यान लगाते हुए.
नंबर9-सर आप ने याद किया .
जॅक-हाँ ये बताओ कि कौन सा फाइटर गायब है और किस एरिया पे था वो.
नंबर9-नंबर7 गायब है सर सेंट्रेल एरिया देख रहा था वो.
जॅक-कुछ तो बहुत बुरा है तुम एक काम करो नंबर8 और नंबर10 को भी बुलाओ अभी और कुछ ही सेक. में यहाँ दो से चार हो गये.
नंबर10-ऐसा क्या ज़रूरी कम पड़ गया सर जो आपने हमें यहाँ बुलाया है.
जॅक-ज़्यादा बात करने का टाइम नही है मेरे पास.मुझे इस टाइम एक फाइव डिविषन बार्रियर चाहिए सेंट्रेल में जल्दी और कोई भी यहाँ से बाहर नही जाना चाहिए जिस पे भी शक हो उसे ख़तम कर दो जल्दी.
नंबर10-ओके सर आगले 5मिंट में आपको बार्रियर मिल जाएगा.
और फिर एक बार जॅक वहाँ अकेला था.
जॅक-ली अभी के अभी यहाँ आओ.
ली-कोई प्रॉब्लम है सर.
जॅक-तुम अभी के अभी सिटी माल जाओ और ये देखो कि वहाँ सब ठीक रहे .
ली-आप बिल्कुल भी टेन्षन ना ले में अभी जाता हूँ.
फिर से एक बार वो ही ली वहाँ से ऐसे गायब जैसे कि हवा में धूल गायब होती है.
जॅक अगर इस बार मुझे अपने फाइटर के बलि देने पड़ी तो में उसे नही छोड़ने वाला फिर चाहे इसके लिए मुझे किसी का भी सामना करना पड़े ….
ये जान के कि अजय जॅक को बिना बताए ही घर से बाहर गया है .जॅक का गुस्से से बुरा हाल था और वो इस टाइम हमारा जॅक तो
बिल्कुल ही नही लग रहा था.फिर जॅक ने अपनी आँखे बंद की और और अपने दोनों हाथों की हथेलियो को एक साथ मिला के कुछ
हरकत की और अगले ही पल उसके सामने ली खड़ा था.
ली-जी सर मुझे कैसे याद किया.
जॅक-ली जाओ अजय को मेरे पास ले के आओ.
ली-जी सर अभी ले के आता हूँ.
फिर ली वहाँ से चला गया और कोई 5मिनट बाद वापस आया पर इस बार वो अकेला नही था किसी को अपने कंधे पे ऐसे उठा रखा हो
जैसे की किसी ने फूलों(फ्लवर्स) की माला को उठा रखा हो.
ली-सर ये रहा अजय.
अजय-जॅक ये क्या तरीका है किसी को बुलाने का मुझे पता है कि तुम्हारे और तुम्हारे कुछ साथियो के पास कुछ सुपर नॅचुरल पवर है पर इसका मतलब ये नही की तुम मुझे ऐसे कही से भी उठा के ले आओ.
जॅक-पहले ये बताओ कि तुम वहाँ क्या कर रहे थे और वहाँ कुछ अजीब हुआ क्या कुछ भी .
में-हम लोग वहाँ पे शॉपिंग कर रहे थे कल हम लोग टूर पे जा रहे है उसी की शॉपिंग कर रहे थे और वहाँ कुछ अजीब नही हुआ बस तुम्हारा कोई दोस्त मिला था बड़ा ही अजीब था उस ने ये एड.दिया तुमारे लिए और कहाँ है कि तुम्हारे लिए गिफ्ट है वहाँ.
जॅक ने वो एड.ली को देते हुए कुछ इशारा किया जिसे ली समझते हुए वहाँ से चला गया .
तभी जॅक ने फिर से अपने हाथों की हथेलिओ को आपस में मिला के एक अजीब तरह का हॅंड सिंग बनाया और देखते ही देखते वहाँ 3 लोग साए के रूप में आ गये.और सिर झुका के बैठ गये .उन में से किसी की भी शकल नही दिख रही थी देखने में सभी बड़े अजीब थे
एक अजीब से ड्रेस पहन रखी थी और सभी के पास कुछ ना कुछ हथियार थे और वो भी पुराने जमाने के थे तो पुराने पर लग बिल्कुल नये जैसे रहे थे.